Type to search

पाकिस्तान में बड़ा सियासी संकट, क्या गिर जाएगी शहबाज की सरकार?

दुनिया

पाकिस्तान में बड़ा सियासी संकट, क्या गिर जाएगी शहबाज की सरकार?

Pakistan
Share on:

पाकिस्तान में गंभीर आर्थिक बदहाली के बीच सियासी संकट गहराने के आसार हैं. राजनीतिक तनाव के बीच पाकिस्तान (Pakistan) पूरी तरह से अस्थिर होता नजर आ रहा है. MQM ने शाहबाज सरकार से समर्थन वापस लेने के लिए पार्टी नेताओं की मीटिंग बुलाई है. शनिवार (14 जनवरी) रात या रविवार सुबह तक MQM समर्थन वापस लेने का एलान कर सकती है.

पाकिस्तान में MQM अगर समर्थन वापस ले लेती है तो शहबाज शरीफ की सरकार गिर जाएगी. इस बीच खबर ये भी है कि पीएम शहबाज ने शुक्रवार को एमक्यूएम-पाकिस्तान के प्रमुख खालिद मकबूल सिद्दीकी से संपर्क किया और उनसे गठबंधन सरकार छोड़ने के अपनी पार्टी के फैसले की समीक्षा का अनुरोध किया. सूत्रों से खबर के मुताबिक़ MQM सांसदों (MNA) ने पार्टी अध्यक्ष को इस्तीफ़े सौंप दिए हैं. MQM के समर्थन पर ही शाहबाज़ शरीफ सरकार टिकी हैं. खबर है कि शहबाज सरकार अल्पमत में है. पाकिस्तान में-अप्रैल से जुलाई के बीच में आम चुनाव हो सकते हैं. नवाज़ शरीफ ने अपने भाई और पीएम शहबाज शरीफ से फोन पर बात की है और जल्दी चुनाव कराने के लिए कहा है.

उधर, पीटीआई प्रमुख और पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान ख़ान ने पंजाब एसेंबली भंग करा दी है. रविवार को इमरान ख़ान खैबर पख़्तूनवा एसेंबली भंग कराने का एलान कर सकते है. बताया जा रहा है कि इसकी बड़ी वजह शहबाज शरीफ सरकार का अल्पमत में होना है. जानकारी के मुताबिक इमरान ख़ान ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ़ अल्वी से फ़ोन पर बात की. इमरान ने कहा अगर MQM सरकार से समर्थन वापस लेती है तो शहबाज शरीफ से तुरंत बहुमत सिद्ध करने के लिए कहा जाए.

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली का गणित
• कुल सीट- 342
• बहुमत- 172
• शहबाज़ सरकार – 174
• PMLN- 84
• PPP- 56
• MMA- 15
• MQM- 7
• Other- 7
• BNP – 4
• ANP- 1

Big political crisis in Pakistan, will Shahbaz’s government fall?

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *