Aryan Khan को बड़ी राहत, क्रूज ड्रग्स मामले में NCB ने दी क्लीन चिट
क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को बड़ी राहत मिली है। खबर है कि नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने क्लीन चिट दे दी है। NCB की तरफ से दायर चार्जशीट में आर्यन खान का नाम शामिल नहीं है. केवल 14 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र है, 6 लोगों को सबूत न मिलने के कारण छोड़ दिया गया है.
2 अक्टूबर को क्रूज पर NCB ने रेड की थी. जिसमें आर्यन खान को मिलाकर कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किए गए था. मौके से 6 लोग गिरफ्तार हुए थे. जिसके बाद अलग अलग वक्त में सभी आरोपी जमानत पर बाहर आ गए थे. एक आरोपी फिलहाल जेल में ही है. आर्यन खान को इस मामले में करीब तीन हफ्ते से ज्यादा दिन जेल में बंद रहना पड़ा था.
Big relief to Aryan Khan, NCB gives clean chit in cruise drugs case