दिसंबर के पहले ही दिन बड़ा झटका, LPG गैस सिलेंडर हुआ महंगा
Share

दिसंबर के पहले दिन आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों ने आज से रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने आज से 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 100.50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है। दिल्ली में एक कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत अब बढ़कर 2,101 रुपये हो गई है।
एक महीने में 367 रु महंगा हुआ
दिल्ली में 31 अक्टूबर 2021 को 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1734 रुपये थी। जो 1 नवंबर को बढ़कर 2000.50 रुपये हो गया। यह 266.50 रुपये की बढ़ोतरी थी। आज यानी 1 दिसंबर को यह फिर से 100 रुपये से ज्यादा बढ़ गया है। अब दिल्ली में एक सिलेंडर के लिए 2101 रुपये का खर्च आएगा। कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ने के बाद बाहर खाना महंगा हो सकता है। पेट्रोलियम कंपनियों ने इससे पहले सितंबर और अक्टूबर में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की थी। 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1 सितंबर को 43 रुपये और 1 अक्टूबर को 75 रुपये बढ़ी थी।
हालांकि राहत की बात यह है कि सरकारी तेल कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम नहीं बढ़ाए हैं। दिल्ली में, 14.2 किलोग्राम बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये बनी हुई है। कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 926 रुपये और मुंबई में 899.50 रुपये है। चेन्नई में इसकी कीमत 915.50 रुपये है।
दूसरे शहरों में कितना महंगा हैं गैस सिलेंडर
कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 101 रुपये बढ़कर 2,174.5 रुपये हो गई है। जो पहले 2073.5 रुपये था। इस तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कमर्शियल गैस बढ़कर 2,051 रुपये हो गई है। पहले यह 1950 रुपये था। मुंबई में इसकी कीमत 101 रुपये बढ़ी है। वहीं चेन्नई में 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2234.50 रुपये हो गई हैं। पहले इसकी कीमत 2133 रुपये थी।
Big setback on first day of December, LPG gas cylinder becomes expensive