Bihar :दरभंगा में स्वर्ण व्यवसायी से 5 करोड़ की लूट
Share

Bihar : दरभंगा जिले में लुटेरों ने दिनदहाड़े स्वर्ण व्यवसाई की दुकान से लूट की भीषण वारदात को अंजाम दिया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार की है। इसके बाद लुटेरे फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
बुधवार की सुबह डगरू सेठ ज्वेलर्स की इकाई अलंकार ज्वेलर्स पर दुकानदार दुकान खोलने जा रहे थे। तभी 8 से 10 की संख्या में आए अपराधियों ने बंदूक की नोंक पर तिजोरी खुलवाई और सारे जेवरात लूट लिए। इसके बाद अपराधी 25-30 राउंड फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
हालांकि सीसीटीवी कैमरे में लुटेरों की तस्वीर कैद हो गई है। पुलिस इसी आधार पर छापेमारी कर रही है। एसपी ने पुलिस की चार टीमों को मामले की छानबीन में लगाया है। बताया जा रहा है कि पुलिस थाने से महज 600 मीटर की दूरी पर वारदात को अंजाम दिया गया है।