Bihar..6 अफसर बने प्रमोटी IPS, अधिसूचना जारी
Bihar.. में करीब आधा दर्जन बिहार पुलिस सेवा के अधिकारियों को IPS Rank में प्रोन्नति की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इन अधिकारियों में Bihar..के राज्यपाल के ADC राकेश दुबे, पटना नगर निगम की अपर नगर आयुक्त और चर्चित अधिकारी शीला ईरानी, बलिराम चौधरी, चंद्रशेखर विद्यार्थी, हरिमोहन शुक्ला और संजय भारती शामिल है ।
हालांकि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई अधिसूचना में दो अन्य अधिकारियों विश्वजीत दयाल और विजय कुमार का नाम भी शामिल है । लेकिन विश्वजीत दयाल पर जहां उनके खिलाफ चल रहे एक आपराधिक मामला और विजय कुमार के खिलाफ एक विभागीय मामले के लंबित होने के कारण उन्हें प्रोन्नति का लाभ तब तक नहीं मिलेगा जब तक कि उन्हें दोष मुक्त न करार दिया जाए ।