Bihar : 84 साल के बुजुर्ग ने 11 बार लगवाया कोविड का टीका!

कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए जहां लोगों को टीके की दो खुराक दी जा रही हैं वहीं बिहार में एक शख्स ने ऐसा खुलासा किया है जिससे सभी होश उड़ गए हैं. बुजुर्ग शख्स का दावा है कि उन्होंने टीके की 10 से ज्यादा खुराक ली हैं और वो बिल्कुल ठीक हैं.
एक खबर के मुताबिक, घटना बिहार में मधेपुरा जिले की है. यहां जिले में पुरैनी क्षेत्र के 84 वर्षीय ब्रह्मदेव मंडल ने ये दावा किया है कि वो टीके की 11 खुराक ले चुके हैं. उन्होंने कहा- ‘जब से मैंने टीका लेना शुरू किया है तब से मैं कभी बीमार नहीं पड़ा और मेरे स्वास्थ्य में सुधार होने लगा है.’
Bihar: 84 year old got Covid vaccine 11 times!