बिहार विधानसभा चुनाव : JDU ने जारी किया अपना घोषणापत्र
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए महागठबंधन, बीजेपी ने बाद अब एनडीए में सहयोगी नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इससे पहले आज ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पटना में भाजपा का घोषणापत्र जारी कर दिया। जदयू ने अपने घोषणापत्र में एक नया नारा दिया है, ‘पूरे होते वादे-अब हैं नए इरादे।’
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि हम जनता के सामने सिर्फ सात निश्चय पेश कर रहे हैं, जिसमें ‘युवा शक्ति बिहार की तरक्की’ पर खास फोकस रहेगा।
जेडीयू का घोषणा पत्र –
1.युवा शक्ति बिहार की प्रगति।
- सशक्त महिला,सक्षम महिला।
- हर खेत में सिंचाई का पानी।
- स्वच्छ गांव,समृद्ध गांव।
- स्वच्छ शहर, विकसित शहर।
- सुलभ संपर्कता।
- सबके लिए स्वास्थ्य सुविधा।