Bihar : बम धमाके से दहला भागलपुर! अब तक 4 लोगों की मौत
Share

भागलपुर – बिहार के भागलपुर में आधी रात को एक बड़ा धमाका हुआ। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे हुए भीषण बम धमाके की गूंज दूर तक के इलाकों तक पहुंची. विस्फोट तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक में हुआ. एक घर के अंदर हुए भीषण विस्फोट से पूरे शहर में हड़कंप मच गया. पुलिस की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची. जिले के एसएसपी और डीआईजी भी घटनास्थल पर पहुंचे. फिलहाल 4 लोगों के शव बरामद किये जाने की सूचना है.जिसमे एक बच्चा भी शामिल है. जबकि 12 लोग जख्मी हुए हैं.
पड़ोसियों का आरोप है कि मकान में बम बनाए जाते थे. घटना काजवलीचक इलाके में यतीमखाने के पास की बताई जा रही है. जिस बिल्डिंग में ये धमाका हुआ, वो कोतवाली से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर थी. आशंका जताई जा रही है कि बम विस्फोट की वजह से धमाका हुआ. धमाके में तीन मंजिला इमारत ढह गई. एक साथ 4 लोगों की मौत के बाद कई सवाल उठने लगे हैं। दरअसल, यह यह पहला मौका नहीं है इससे पहले भी नवीन आतिशबाज के काजीचक स्थित घर पर दो बार विस्फोट हो चुका है। 2002 में भी विस्फोट के कारण चार लोगों की मौत हो गई थी। चार साल पहले विस्फोट में कुछ लोग जख्मी हुए थे। लेकिन इसके बाद भी वे लोग बारूद का कारोबार कर रहे।
Bihar: Bhagalpur shaken by bomb blast! 4 people died so far