Bihar Board Inter Result : कॉपी री-चेकिंग के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू
Share

जो छात्र अपने बिहार बोर्ड 12वीं के परिणाम से खुश नहीं हैं, वह अपनी आंसर कॉपी को दोबारा चेक करा सकते हैं और इसकी प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के छात्र, जिस विषय की कॉपी दोबारा चेक कराना चाहते हैं, उसके लिए बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अपने विषय का चुनाव कर सकते हैं और शुल्क जमा कर, अपने कॉपी को दोबारा चेक करने की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
जो छात्र यह नहीं समझ पा रहे हैं कि उन्हें कॉपी री-चेकिंग या स्कूटनी के लिए एप्लिकेशन कैसे देनी है, उनके लिए हम यहां आसान तरीका बता रहे हैं. इसके साथ ही छात्र यह भी जान लें कि हर विषय की आंसर कॉपी को दोबारा चेक कराने के लिए उन्हें कितनी फीस देनी होगी. लेकिन सबसे पहले यह जानिये कि आपको आवेदन कैसे करना है।
ऐसे करें आवेदन –
- कॉपी री-चेक कराने के लिए BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं.
- स्क्रूटनी या रीचेक लिंक पर क्लिक करें.
- रोल नंबर, रोल कोड और रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करें.
- अब आप जो आईडी जनरेट हुई है, उससे लॉगइन करें.
- जिस विषय की स्क्रूटनी कराना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें.
- अब शुल्क जमा करें. छात्र क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिये फीस जमा कर सकते हैं.
शुल्क –
छात्र अगर अपनी कॉपी री-चेकिंग के लिए देना चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए प्रति कॉपी 70 रुपये का शुल्क देना पडेगा. री-चेकिंग प्रोसेस स्टैंडर्ड है और री-चेकिंग के लिए एप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए छात्रों को रजिस्टर करना होगा और एप्लिकेशन आईडी जनरेट करनी होगी.
Bihar Board Inter Result: Application process for copy re-checking starts from today