बिहार: भारत बंद में अपराधियों ने जमकर की लूटपाट
Bihar :भारत बंद के दौरान बिहार में बंद समर्थकों ने कई जिलों में चक्का जाम कर दिया। जिससे आम जन अस्त- व्यस्त हो गया। कई जगहों पर दुकान एवं बाजार पूर्णत: बंद रहे। जिसका अपराधियों ने जमकर फायदा उठाया। और कई जगहों पर लुटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया।
लुटपाट की पहली घटना गोपालजगंज जिले की है, जहां कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बाजार में अपराधियों ने एक ज्वेलरी की दुकान में घुसकर गन प्वाइंट पर ज्वेलर से तीन लाख का गहना लूट लिया। बाइक से आए दो और लोग दुकान में घुस गए और किशन की कनपटी पर पिस्तौल सटा दिया. इसके बाद पहले से मौजूद दोनों अपराधियों ने वहां मौजूद करीब तीन लाख रुपए के जेवर लूट लिए। जेवर लूटने के बाद सभी अपराधी दो बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। पुलिस अपराधियों की गिरफ़्तारी की कोशिश में लगी है।
वहीं सुपौल में बंद के दौरान दिन-दहाड़े कार से 3 लाख रुपए की चोरी कर ली गई। लुटेरों ने जिला मुख्यालय के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके लोहिया नगर चौक पर जाम में फंसी कार का शीशा तोड़कर तीन लाख रूपए उड़ा लिए।
वैशाली में अपराधी बंद के दौरान बेख़ौफ़ होकर सोने चांदी की दुकान में धावा बोला और पीतल के हथियार का भय दिखाकर 200 सोना और 3 किलोग्राम चांदी लूट लिया। इसके साथ ही अपराधियों ने दुकान से 80 हज़ार नकद भी लूट लिया। घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की बाइक सवार अपराधी दुकान में घुसे और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया । लूटपाट करने के बाद अपराधी फरार हो गए। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।