बिहार चुनाव : सुबह 9.30 बजे तक 7.62% वोटिंग, सांसद अहमद अशफाक करीम ने डाले वोट
Share

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तीसरे और अंतिम चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है। तीसरे चरण के चुनाव में पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफरपुर, वैशाली तथा समस्तीपुर जिलों के विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।
इस चरण में 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्रों में 2.35 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनके लिए 33,782 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, सुबह साढ़ें नौ बजे तक 7.62% मतदान दर्ज किया गया।
इस बीच लोकतांत्रिक जनता दल (LJD) प्रमुख शरद यादव की बेटी सुभाषिनी राज राव ने मधेपुरा के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। इधर राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम ने कटिहार के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
राहुल गांधी ने किया ट्वीट-