Type to search

बिहार चुनाव : योगी के भरोसे BJP?

देश राज्य

बिहार चुनाव : योगी के भरोसे BJP?

UP-CM-Yogi-
Share on:

बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी गयी है। जिसके बाद से बिहार में चुनावी माहौल गरम है। राज्य में इस समय नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जदयू-भाजपा की सरकार है। बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त होगा। याद हो कि तीन चरणों में बिहार में विधानसभा चुनाव होगा। पहला चरण 28 अक्टूबर, दूसरा चरण 3 नवंबर और तीसरा चरण 7 नवंबर को होगा। वहीं मतगणना 10 नवंबर को होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में 12 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार में छह दिनों में 18 रैलियों को संबोधित करेंगे। उनकी पहली रैली 20 अक्तूबर को होगी। वे एक दिन में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। उनकी पहली रैली कैमूर में 12 बजे, दूसरी अरवल में दो बजे और रोहतास के विक्रम गंज में 3.15 बजे होगी। इसके अलावा वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भी मौजूद रहेंगे। 

पीएम की रैली के बारे बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी व महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बिहार में नरेंद्र मोदी की सभी रैली एनडीए की रैली होगी। योगी के 18 रैली से ये साफ़ हो गया है कि बीजेपी योगी के सहारे बिहार चुनाव जितना चाहती है।

पीएम मोदी का कार्यक्रम –

  • 23 अक्तूबर को सासाराम, गया और भागलपुर में होगी प्रधानमंत्री की पहली रैली।
  • 28 अक्तूबर को दरभंगा और मुजफ्फरपुर में रैली करेंगे।
  • एक नवंबर को छपरा, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर में रैली होगी।
  • तीन नवंबर को पश्चिमी चंपारण, अररिया, फारबिसगंज में प्रधानमंत्री रैली करेंगे।
     
    लालू ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना –
    इधर लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। लालू ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कुर्सी के लालच में नीतीश कुमार ने बिहार को गर्त में पहुँचा दिया है। 2010 के चुनाव में बहुमत प्राप्त करने के बाद सहयोगी दल के साथ विश्वासघात किया और 2015 में हमारे दम पर जीतने के बाद पीठ में छुरा घोंपा। नीतीश की कोई नीति, नियम और नियत नहीं। अब तो ये नेता भी नहीं रहा।’

बिहार चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची –
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने रविवार को स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदि को स्टार प्रचारकों की सूची में जगह दी गई है।

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *