Bihar Election : जानिए Exit Polls में कौन जीत रहा हैं ‘बिहार’
बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए अंतिम चरण की वोटिंग 7 नवंबर को समाप्त हो गई। अब सभी का इंतजार 10 नवंबर को आने वाले चुनाव नतीजों पर है। चुनाव नतीजों को जानने की उत्सुकता सभी में है। सत्ता की चाबी इस बार बिहार की जनता एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपेगी या तेजस्वी यादव को मौका देगी। देखिये इस बारे क्या कहता है एग्जिट पोल्स।
पोल ऑफ पोल्स में महागठबंधन की सरकार –
एनडीए को 112, यूपीए को 122, एलजेपी को चार और अन्य के खाते में 5
टाइम्स नाउ- सी वोटर सर्वे –
एनडीए को 116, यूपीए को 120, एलजेपी को 1 और अन्य के खाते में 6 सीट जा रही है।
सीएनएन न्यूज –
एनडीए को 125 और महागठबंधनन के खाते में 110 सीट
रिपब्लिक- जन की बात –
एनडीए 91 से 117 महागठबंधन 118- 138,एलजेपी 5-7 अन्य 4
टीवी 9 भारतवर्ष –
एनडीए-115, महागठबंधन- 120, एलजेपी-4, अन्य-4
ईटीजी –
एनडीए- 114,यूपीए- 120,एलजेपी-3,अन्य 6
आज तक न्यूज़ मीडिया के मुताबिक, एग्जिट पोल में 44 फीसदी लोगों ने तेजस्वी यादव को बिहार का अगला मुख्यमंत्री माना है। वहीं, 35 फीसदी लोगों ने नीतीश कुमार को, 3 फीसदी ने सुशील कुमार मोदी को अगला सीएम माना है। 7 फीसदी लोगों ने एलजेपी के प्रमुख चिराग पासवान को अगला मुख्यमंत्री माना है।