रामविलास पासवान की मौत पर सवाल?
Share

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar election) से पहले पार्टियों का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का दौर जारी है। इसमें मामला तब गंभीर हो जाता है जब आरोप व्यक्तिगत हों। ताजा मामले में हम पार्टी ने चिराग पासवान (Chirag Paswan) के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने रामविलास पासवान की मौत की न्यायिक जांच की मांग की है।
उन्होंने सीधा सवाल किया कि चिराग बताएं, पार्टी ने रामविलास पासवान के इलाज के दौरान एक बार भी मेडिकल बुलेटिन जारी क्यों नहीं किया? अस्पताल में भी सिर्फ तीन लोग को ही रामविलास पासवान से मिलने कि इजाजत क्यों थी? भाई को भी मिलने की इजाजत क्यों नहीं दी गई? दानिश रिजवान यहीं नहीं रुके, उन्होंने चिराग को आड़े हाथों लेते हुए पूछा कि आखिर चिराग पासवान (Chirag Paswan) क्या छुपा रहे हैं? बिहार की जनता जानना चाहती है।
इनका आरोप है कि सच की आवाज़ बुलंद करने वालों पर केस की धमकी दी जा रही है। कई मीडिया हाउस और प्रवक्ताओं को भी चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने केस करने की धमकी दी है। गौरतलब है कि रामविलास पासवान की पहली पत्नी, बेटी और दामाद भी जांच की मांग कर चुके हैं।
Story by: मंजुल मंजरी, पटना