बिहार चुनाव : तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग शुरू
आज बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया है। इस दौरान कुल 78 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग हो रहा है। वे 15 जिलों में स्थित हैं। मतदान में करीब 2.34 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चरण में विधानसभा के स्पीकर और राज्य मंत्रिमंडल के 12 सदस्यों समेत 1204 उम्मीदवार मैदान में हैं।
इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा के तीसरे चरण में लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर बिहार की जनता से अपील की है कि वे लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की भी अपील की है।
पीएम मोदी ने किया ट्वीट –
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि ‘बिहार विधानसभा चुनावों में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। और हां, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें।’