Bihar : मुकेश सहनी की नीतीश मंत्रिमंडल से छुट्टी, किए गए बर्खास्त
बिहार में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया है. मुख्यमंत्री की ओर से मुकेश सहनी को मंत्रिमंडल से हटाने की अनुशंसा पर राज्यपाल ने अनुमोदन कर दिया. मंत्रिमंडलीय सचिवालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.
नीतीश मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने के बाद मुकेश सहनी ने फेसबुक पर पोस्ट कर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. मुकेश सहनी ने फेसबुक पर पोस्ट कर कहा है कि 16 महीने के मंत्री कार्यकाल में राज्य की 13 करोड़ जनता की सेवा करने की कोशिश की. हर जाति-धर्म के लोगों के लिए काम किया. उन्होंने कहा कि बिहार के भविष्य के लिए पशुपालन एवं मत्स्य के क्षेत्र में कुछ निर्णायक कार्य को गति प्रदान किया.
Bihar: Mukesh Sahni discharged from Nitish’s cabinet, dismissed