Bihar..अब फिर से दिखेगा सड़कों पर नागिन डांस
Share

Bihar..नीतीश सरकार अपने ही पुराने फैसले से पलट गई है। और अब शादियों में अपने पुराने फैसले को पलटे हुए बैंड- बाजा बारात के साथ 150 बारतियों के शामिल होने की अनुमति दे दी है।जिससे नागिन डांस के समर्थकों और नर्तकों में खासा उत्साह है ।
दरअसल Bihar.. में कोरोना संकट को देखते हुए कई नियम बनाए थे। जिसमें आने वाले दिनों में शादियों में अधिक भीड़ न लगे, इसके लिए शादी में सिर्फ 100 आदमियों के शामिल होने का आदेश दिया गया था। साथ ही बैंड बाजा पर भी रोक लगाई गई थी।

इस कारण पिछले दिनों राजधानी पटना में बैंड मालिकों ने #Nitish Kumar के खिलाफ प्रदर्शन किया था। और सरकार से आदेश को वापस लेने की मांग की थी । शादी सीजन होने के कारण और लगातार विरोध होता देख गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने बैंड-बाजों के साथ बारात निकालने की अनुमति, विवाह में अब 150 लोग शामिल हो सकते हैं।