Bihar Panchayat Chunav : 10वें चरण की मतगणना जारी
Share

बिहार पंचायत चुनाव अब अपने आखिरी दौर में चल रहा है। इसी क्रम में पंचायत चुनाव के 10वें चरण की मतगणना शुक्रवार की सुबह 8 बजे से शुरू हो गई, जो शनिवार को भी जारी रहेगी। गुरुवार शाम से ही मतदान कर्मी और सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी मतगणना केंद्रों पर पहुंच गए। सुबह से ही मतगणना केंद्र के बाहर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भीड़ लग गई है।
आज 93 हजार 725 प्रत्याशियों की भाग्य का फैसला हो जाएगा। हालांकि कुछ प्रत्याशियों ने चुनाव के नतीजे आने से पूर्व ही जीत की तैयारी कर ली है। फूल माला के साथ मिठाई की भी जमकर ऑर्डर दिया है। बता दें कि बीते बुधवार को 34 जिलों के 817 पंचायतों में मतदान हुआ था। मतदान के लिए 7257 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिनमें से 509 नक्सल प्रभावित थे। बता दें कि 10वां चरण का चुनाव 18 जिलों के लिए चुनाव का आखिरी चरण था। इनमें बक्सर, रोहतास, कैमूर, गया, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, शिवहर, किशनगंज, शेखपुरा, लखीसराय, अररिया, कटिहार, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिला शामिल हैं। वहीं 11वें चरण में 20 जिलों के 38 प्रखंडों में चुनाव होगा।
बिहार के 34 जिलों में 8 दिसंबर को मतदान कराया गया। परिणाम को लेकर शुक्रवार को पूरी तैयारी की गई है। 10 वें चरण में राज्य के कुल 34 जिलों के 53 प्रखण्ड में 817 पंचायतों के 11,398 मतदान केन्द्रों पर मतदान कराया गया है। 10 वें चरण में कुल 63 , 24,714 मतदाता ने वोटिंग की है। इसमें 33,29,858 पुरूष और 29,94,648 महिला मतदाता के साथ 208 अन्य मतदाताओं ने वोटिंग की थी।
10 वें चरण में 42,953 पुरूष अभ्यर्थियों में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 24,378 अभ्यर्थी ने मुखिया के लिए 3,293 प्रत्याशियों ने पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 3,484 प्रत्याशियों ने जिला परिषद् सदस्य पद के लिए 801 प्रत्याशियों ने ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 8,255 प्रत्याशी तथा ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 2,742 प्रत्याशी ने दावेदारी की है।
Bihar Panchayat Chunav: Counting of 10th phase continues