Bihar Politics: चिराग पासवान पर नक्सलियों के साथ सांठगांठ का आरोप

Bihar Politics: लगता है इधर कुछ महीनों से LJP सांसद चिराग पासवान के सितारे ठीक नहीं चल रहे। बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार, दिवंगत पिता रामविलास पासवान का राज्यसभा सीट LJP से BJP के खाते में जाना, और अब पार्टी के अंदर बगावत और फूट ने चिराग पासवान को परेशानी में ला खड़ा कर दिया है।
पार्टी में उपजे विद्रोह ने उनके ऊपर भी कई इल्जाम लगाए हैं। विद्रोह के सूत्रधार LJP नेता केशव सिंह ने चिराग पासवान पर नक्सलियों से सांठ -गांठ रखने का गंभीर आरोप लगाया है। दरअसल LJP नेता केशव सिंह ने पिछले दिनों चिराग पासवान के नेतृत्व पर सवाल उठाए थे। साथ ही जनवरी के तीसरे हफ्ते में पार्टी में बड़ी टूट का भी दावा किया था । उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट डालकर नई पार्टी बनाने का ऐलान किया था । जिसमें 30 जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय और राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों को लेकर नई पार्टी बनाने का दावा किया गया था । उन्होंने कहा कि अगर वो मुंह खोलेंगे तो कई चेहरे बेउर जेल में नजर आएंगे।
इसके बाद पार्टी ने कल ही करवाई करते हुए केशव सिंह को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया था। पार्टी से बगावात करने के बाद LJP नेता केशव सिंह अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के खिलाफ केस दर्ज कराने गए थे, पर उन्हें बैरंग लौटना पड़ा।
आज केशव सिंह ने अमर आजाद नामक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। केशव सिंह ने आरोप लगाया है कि आजाद ने उन्हें 6205177640 नंबर से कॉल कर धमकी दी थी। उन्होंने अमर आजाद पर भीम आर्मी और नक्सलियों से जुड़े होने का आरोप भी लगाया है। केशव सिंह ने लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पर भी नक्सलियों से सांठ-गांठ का आरोप लगाया है।
हालांकि पार्टी ने केशव सिंह के इस आरोप को गंभीरता से नहीं लिया है। और कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया ।