Bihar Politics ..सुशील मोदी के खिलाफ खड़ा हुआ इंजीनियर, राज्यसभा के लिए भरा नामांकन
Bihar Politics ..में जहां राज्यसभा उचुनाव के लिए जहां महागठबंधन ने एनडीए के उम्मीदवार सुशील मोदी के खिलाफ अब तक कोई प्रत्याशी नहीं उतार पाया है, वहीं एक निर्दलीय उम्मीदवार श्याम नंदन प्रसाद ने दोपहर 2 बजे नामांकन दाखिल कर दिया है। राज्यसभा के उपचुनाव में सुशील मोदी के खिलाफ लड़ने वाला प्रत्याशी पेशे के तौर पर इंजीनियर है। हालांकि नामांकन के लिए जरूरी 10 विधायकों का समर्थन वाला पत्र उन्होंने नहीं दिया है।
पेशे से इंजीनियर श्यामनंदन प्रसाद ने 2014 में पटना साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव भी लड़ा था। जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि क्या आपको 10 विधायकों का समर्थन प्राप्त है तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि इस मामले को लेकर वे एनडीए और महागठबंधन के विधायकों से बात करेंगे और गुरुवार को विधायकों का समर्थन पत्र निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में समर्पित करेंगे।
वहीं महागठबंधन द्वारा उम्मीदवार खड़े किए जाने के मसले पर RJD के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि राज्यसभा के उपचुनाव में उम्मीदवार खड़ा करने के लिए RJD का कभी इरादा ही नहीं था। चूंकि यह सीट दलित समुदाय से आने वाले दिग्गज नेता रामविलास पासवान जी के निधन से रिक्त हुई थी इसलिए लोग चाहते थे कि बिहार के विकास में उनके महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए उनके सम्मान में श्रद्धांजलि स्वरूप उनकी पत्नी को उम्मीदवार बनाया जाता। ऐसा होने पर हर बिहारी अपने को गौरवान्वित महसूस करता। एक अच्छा संदेश भी जाता।
RJD प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी द्वारा राज्यसभा में अपना उम्मीदवार खड़ा करने की बात अधिकारिक रूप से कभी कही ही नहीं गई थी। एनडीए के लोगों द्वारा ही ऐसा कयास लगाया जा रहा था। क्योंकि अन्तर्विरोधों की वजह से एनडीए के नेता खुद काफी सशंकित और परेशान थे।