Bihar ; सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत के बाद नालंदा में बवाल
Share

नालंदा में सड़क दुर्घटना में चार लोंगों की मौत के बाद आक्रोशितों ने बवाल काटते हुए हाइवा फूंक दिया। घटना सारे थाना के हरगावां मोड़ के पास हुई। हाइवा की टक्कर से ऑटो सवार तीन महिला समेत चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस घायलों को बरबीघा रेफरल अस्पताल ले गयी। गुस्साए ग्रामीणों ने शेखपुरा-बरबीघा मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा किया। भीड़ ने हाइवा में आग लगा दी। देखते ही देखते वाहन धूं-धूंकर जल गई। हाइवा के ड्राइवर को सारे थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि हाइवा पर गिट्टी लदी थी। हाइवा बिहारशरीफ की ओर जा रहा था। वही सवारियों को लेकर टेंपो बिहारशरीफ से बरबीघा की ओर जा रहा था। तभी हाइवा ने रॉन्ग साइड जाकर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेम्पों के परखच्चे उड़ गए। इसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
Bihar ; Ruckus in Nalanda after the death of 4 people in a road accident