Type to search

Bihar : 3 दिन में 32 लोगों की संदिग्ध मौत

जरुर पढ़ें देश

Bihar : 3 दिन में 32 लोगों की संदिग्ध मौत

Share on:

बिहार से एक दिन दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां अलग-अलग जिलों में होली के मौके पर पिछले तीन दिनों में 32 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मरने वालों में भागलपुर के 16, बांका के 12, मधेपुरा के तीन व नालंदा का एक व्यक्ति शामिल है। वहीं भागलपुर में दो, बांका में छह और मधेपुरा में एक दर्जन लोग बीमार हैं।

भागलपुर और बांका में एक-एक युवक की आंखों की रोशनी भी चली गई है। लोगों के बीच जहरीली शराब से इनलोगों की मौत होने की चर्चा है। कुछ मृतकों के स्वजनों ने भी इसे स्वीकार किया है। इधर, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी इन मौतों का कारण बीमारी बता रहे हैं। भागलपुर में लोगों ने जहरीली शराब से मौत का आरोप लगाते हुए सड़क जाम भी किया। बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के कई गांवों में शुक्रवार से अभी तक 11 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने की बात सामने आई है. एक साथ इतनी मौतों को जहरीली शराब से जोड़कर देखा जा रहा है.

परिजनों की मानें तो बाहर से खाना खाकर लौटने के बाद संजय की तबीयत अचानक बिगड़ गई. इसी तरह रघुनंदन के परिजनों ने भी पेट में दर्द शिकायत के बाद अस्पताल ले जाने और फिर मौत हो जाने की बात कही. घटना के विरोध में उग्र लोगों ने सड़क पर आगजनी कर परिचालन बाधित कर दिया उन्‍होंने पुलिस व शराब तस्‍करों की मिलीभगत के आरोप लगाए। इस बीच पुलिस ने दो महिलाओं, एक लड़की और एक दिव्यांग को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। विदित हो कि पिछले दिनों भी भागलपुर में एक शादी समारोह में शामिल पांच लोगोंं की मौत जहरीली शराब पीने के कारण हो गई थी।

बताया जा रहा है कि सभी ने गुरुवार की रात एक ही स्‍थान पर शराब पी थी। इसके बाद उनकी हालत खराब होगी गई। स्‍थानीय प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र के प्रभारी डा. संजीव कुमार ने बताया कि स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में भर्ती इन मरीजों की स्थिति को देखते हुए दो एम्बुलेंस मंगाई गई।

Bihar: Suspected death of 32 people in 3 days

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *