Bihar : वैशाली में सड़क किनारे बस्ती में घुसा ट्रक, 15 की मौत
Share

बिहार के वैशाली जिले में रविवार की देर शाम भीषण सड़क हादसे में सात बच्चों समेत 15 लोगों की मौैत हो गई। कई लोग घायल हुए हैं। तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों को रौंद दिया है। जानकारी के मुताबिक हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर देसरी थाना क्षेत्र में नयागांव टोला के पास यह हादसा हुुआ है। पास के ब्रह्मस्थान में भुइयां बाबा की पूजा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे।
उसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक भीड़ को रौंदते हुए आगे जाकर पेड़ से टकरा गया। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक नशे में था। घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी दुख जताया। उन्होंने कहा कि वैशाली के देसरी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक द्वारा बच्चों सहित कई लोगों को कुचलने की घटना से मर्माहत हूं। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है तथा उन्हें पांच-पांच लाख रुपये अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।
मृतकों में छह और आठ साल के बच्चे भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि घायलों में कई लोगों की हालत काफी गंभीर है। दूसरी ओर, ट्रक चालक घटना के बाद फरार हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट कर बताया कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार के वैशाली में हुआ हादसा दु:खद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। घायल जल्द स्वस्थ हों। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रत्येक मृतक के परिजनों को दिए जाएंगे। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।” राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी बिहार के वैशाली में सड़क दुर्घटना में अपनों को खोने वाले परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।
Bihar: Truck rams into roadside settlement in Vaishali, 15 killed