बिहार : सरकारी इंजीनियर के ठिकानों पर विजिलेंस की रेड, करोड़ों का कैश और ज्वैलरी बरामद
Share

बिहार के ग्रामीण कार्य विभाग में तैनात एक कार्यपालक इंजीनियर के घर से करोड़ों का कैश बरामद हुआ है. निगरानी टीम ने कार्यपालक इंजीनियर संजय कुमार राय के किशनगंज और पटना स्थित ठिकानों पर शनिवार को छापेमारी की. इस दौरान घर से करीब 5 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए. इसके अलावा भारी मात्रा में गहने और अन्य कीमती सामान भी मिलने की संभावना है. नोटों की गिनती जारी है.
बताया जा रहा है कि जब टीम किशनगंज में छापेमारी करने पहुंची तो पता चला कि यह भ्रष्ट इंजीनियर अपने जूनियर इंजीनियर और कैशियर के यहां रिश्वत का पैसा रखता है. इसके बाद जांच टीम ने इन लोगों के यहां भी दबिश दी. जांच टीम नोटों के मिलान में जुट गई है. किशनगंज में संजय राय के आवास पर निगरानी के 13 अधिकारी मौजूद हैं।
Bihar: Vigilance raid on government engineer’s bases, cash and jewelery worth crores recovered