Bihar..विधानसभा अध्यक्ष बने विजय कुमार सिन्हा, विपक्ष के उम्मीदवार से मिली कड़ी टक्कर
Share

Bihar.. विधानसभा अध्यक्ष के पद पर NDA प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा चुने गए। उन्हे अपने प्रतिद्वंदी महागठबंधन के उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी के मुकाबले 126 वोट मिले जबकि अवध को 114 । मतदान से पहले सदन के अंदर और बाहर जमकर हंगामा हुआ। जिसके लिए बीच में ही 5 मिनट के लिए सदन स्थगित किया गया । सदन दुबारा शुरू होने के बाद भी हंगामा जारी रहा । महागठबंधन के विधायकों की ओर से चुनावी प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए गए और गुप्त मतदान की अपील की गई। हालांकि, उनकी अपील को ठुकरा दिया गया ।
हंगामे की वजह बने सीएम नीतीश कुमार
विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सदन में आरोप लगाया कि आज पूरा देश देख रहा है कि खुलेआम चोरी हो रही है, अगर ऐसे सदन चलेगा तो हमें बाहर ही कर दीजिए. तेजस्वी ने मांग की , कि जो विधानसभा के सदस्य नहीं हैं, उन्हें मतदान के वक्त मौजूद नहीं रहना चाहिए। यानि नीतीश सदन का हिस्सा नहीं हैं, अतः उन्हे विधानसभा में रहने का अधिकार नहीं। प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी ने बीच- बचाव करते हुए कहा कि सीएम सदन का नेता हैं। इसलिए उन्हें रहने का पूरा अधिकार है।
वहीं प्रख्यात संविधान के जानकार सुभाष कश्यप ने भी विपक्ष के इस मांग को अनुचित बताया। और संविधान के विरुद्ध बताया। नतीजों के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने स्पीकर को उनकी कुर्सी तक पहुंचाया और बधाई दी । बिहार में ऐसा पांच दशक के बाद हुआ है, जब स्पीकर पद के लिए चुनाव हुआ हो ।
नए स्पीकर को जीत की बधाई देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वो सदन में संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और विपक्ष का संरक्षण भी करेंगे ।
कौन हैं विजय कुमार सिन्हा
54 वर्षीय श्री सिन्हा ब्रह्मर्षि समाज से आते हैं. इसी समाज से आनेवाले विजय कुमार चौधरी पिछले विधानसभा के अध्यक्ष थे । पिछली सरकार में सिन्हा श्रम संसाधन मंत्री थे. इस बार लखीसराय से तीसरी बार लगातार विधायक चुने गये हैं और बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं।