हवा में Go First flight से टकराया पक्षी, टला बड़ा हादसा

देश में विमानों में खराबी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब अहमदाबाद से चंडीगढ़ जाने वाली गो फर्स्ट फ्लाइट जी8911 को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया, क्योंकि उसकी चपेट में एक पक्षी आ गया था। हालांकि इस घटना में चालक दल और विमान सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। ऐसे में गुरुवार को बड़ा हादसा होने से टल गया।
याद हो कि पिछले कुछ वक्त से लगातार फ्लाइट्स को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। हाल ही में स्पाइसजेट और गो एयर की उड़ानों में तकनीकी खामियों का मामला सामने आया था। अहमदाबाद से चंडीगढ़ जाने वाली गो फर्स्ट फ्लाइट से पक्षी टकराने की जानकारी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने दी। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।
बता दें कि अन्य एयरलाइंस की तरह गो फर्स्ट की फ्लाइट को भी तकनीकी गड़बड़ियां का सामना करना पड़ा रहा है। हाल ही में बीते महीने की जुलाई की 20 तारीख को विमान की विंड शील्ड क्रैक होने पर उड़ान को बीच रास्ते में से ही वापस लौटना पड़ा था। दिल्ली से गुवाहाटी जाने वाली फ्लाइट की विंड शील्ड क्रैक हो गई थी।
Bird collides with Go First flight in air, major accident averted