Bjp ने लगाया उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे पर घोटाला करने का आरोप
Share

Bjp ने महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे पर घोटाला करने का आरोप लगाया है. Bjp के मुताबिक आदित्य ठाकरे ने 2014 में एक कंपनी खोली थी, लेकिन बाद में उसे हवाला का कारोबार करने वाले शख्स को बेच दिया था. Bjp ने सवाल उठाया है कि क्या आदित्य ठाकरे भी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े हैं.
कल उद्धव ठाकरे की पत्नी के भाई पर ED ने कार्रवाई की थी. प्रवर्तन निदेशालय ने श्रीधर पाटणकर के 11 फ्लैट पर ताला लगा दिया है.अब Bjp ने इस मामले को लेकर भी ठाकरे परिवार को घेरना शुरू कर दिया है. BJP नेता किरीट सौमैया ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज उद्धव ठाकरे की जानकारी में ये सब हो रहा था लेकिन उन्होंने कार्रवाई क्यों नहीं की.
Bjp accuses Uddhav Thackeray’s son Aaditya Thackeray of doing scam