त्रिपुरा-नगालैंड में शुरुआती रुझानों में बीजेपी गठबंधन आगे, मेघालय से भी अच्छी खबर
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में आज नतीजे आ रहे हैं. वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में त्रिपुरा में बीजेपी ने आसानी से बहुमत हासिल कर लिया है. वहीं, नगालैंड में बीजेपी के गठबंधन वाली एनडीपीपी आगे चल रही है. वहीं, मेघालय में मौजूदा सीएम कोनराड संगमा की पार्टी एनपीपी आगे चल रही है. तीनों राज्यों में 60-60 सीटें हैं. त्रिपुरा में 16 फरवरी को तो नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को चुनाव हुए थे. अभी त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार है, जबकि नगालैंड में बीजेपी के गठबंधन वाली नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की सरकार है.
रुझानों में नगालैंड में एनडीपीपी (बीजेपी गठबंधन) की सत्ता में वापसी होती दिख रही है. अब तक 58 सीटों पर आए रुझानों के मुताबिक, एनडीपीपी 36 सीटों पर आगे है. जबकि एनपीएफ 7 सीटों और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है. त्रिपुरा में रुझानों में बीजेपी को प्रचंड बढ़त मिलती दिख रही है. पार्टी 40 सीटों पर आगे चल रही है. 5 पर लेफ्ट, 5 पर टीएमपी आगे चल रही है.
इससे पहले 2018 में त्रिपुरा में बीजेपी ने 35 सीटें जीती थीं. जबकि सीपीआई (एम) 16, आईपीएफटी ने 8 सीटों पर जीत हासिल की थी. त्रिपुरा में 60 में से 48 सीटों पर रुझान आ गए हैं. बीजेपी 39 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं लेफ्ट 4, टीएमपी 5 सीटों पर आगे चल रही है.
BJP alliance ahead in early trends in Tripura-Nagaland, good news from Meghalaya too