Type to search

BJP नेता सोनाली फोगाट के PA ने रची साजिश! भांजे का सनसनीखेज आरोप

जरुर पढ़ें देश राजनीति

BJP नेता सोनाली फोगाट के PA ने रची साजिश! भांजे का सनसनीखेज आरोप

Share on:

नई दिल्ली – बीजेपी नेता और टिकटोक स्टार सोनाली फोगाट का 23 अगस्त के दिन गोवा में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. सोनाली का दिल का दौरा पड़ने की खबर पर उनकी बहन ने शक जताते हुए कहा था कि, ये मौत सामान्य नहीं है. वहीं अब उनके भांजे ने बड़ा खुलासा कर दिया है.

सोनाली फोगाट के भांजे एडवोकेट विकास ने उनकी मौत का जिम्मेदार उसके निजी सचिव सुधीर सांगवान को ठहराया है. एडवोकेट विकास ने सुधीर सांगवान पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने ही सोनाली फोगाट की मौत की साजिश रची है. यही नहीं विकास का कहना है कि सुधीर सांगवान के कहने पर यहां फार्म हाउस से लैपटॉप और जरूरी सामान उठा लिया गया है जिसमें सारा डाटा और जमीन और प्रॉपर्टी के कागजात भी सेव थे.

एडवोकेट विकास का कहना है कि उसके साथ सुधीर सांगवान की बातचीत भी हुई और वो बार-बार सोनाली फोगाट की मौत के बारे में अपने बयान बदल रहा है.

BJP leader Sonali Phogat’s PA hatched a conspiracy! Sensational allegation of nephew

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *