Type to search

बरवाडीह हत्याकांड के विरोध में DGP से मिले बीजेपी नेता

राज्य

बरवाडीह हत्याकांड के विरोध में DGP से मिले बीजेपी नेता

Share on:

झारखंड के बरवाडीह में बीजेपी नेता और चतरा सांसद सुनील सिंह के प्रतिनिधि जयवर्धन सिंह की हत्या से राज्य बीजेपी में आक्रोश है। पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर DGP से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल में विधायक नवीन जायसवाल, विरंचि नारायण और प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल  शाहदेव शामिल थे। पार्टी का कहना है कि जिस जगह पर उनकी हत्या हुई, वो जगह डीएसपी आवास के बेहद करीब है, भीड़-भाड़ का इलाका है। फिर भी अपराधी यहां से टहलते हुए फरार हो गए। जयवर्धन सिंह की हत्या की पहले भी कोशिश हो चुकी थी, और घटना के महज तीन दिन पहले ही उन्होंने इसकी आशंका जताते हुए सुरक्षा देने और चुनाव के वक्त थाने में जमा कराई राइफल वापस करने की मांग की थी। लेकिन ऐसा नहीं किया गया।





बरवाडीह में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव
Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *