बरवाडीह हत्याकांड के विरोध में DGP से मिले बीजेपी नेता

झारखंड के बरवाडीह में बीजेपी नेता और चतरा सांसद सुनील सिंह के प्रतिनिधि जयवर्धन सिंह की हत्या से राज्य बीजेपी में आक्रोश है। पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर DGP से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल में विधायक नवीन जायसवाल, विरंचि नारायण और प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव शामिल थे। पार्टी का कहना है कि जिस जगह पर उनकी हत्या हुई, वो जगह डीएसपी आवास के बेहद करीब है, भीड़-भाड़ का इलाका है। फिर भी अपराधी यहां से टहलते हुए फरार हो गए। जयवर्धन सिंह की हत्या की पहले भी कोशिश हो चुकी थी, और घटना के महज तीन दिन पहले ही उन्होंने इसकी आशंका जताते हुए सुरक्षा देने और चुनाव के वक्त थाने में जमा कराई राइफल वापस करने की मांग की थी। लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

बरवाडीह में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव