Type to search

मेघालय में सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में भाजपा, त्रिपुरा में चल रहा घमासान

देश राजनीति

मेघालय में सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में भाजपा, त्रिपुरा में चल रहा घमासान

Share on:

मेघालय में भाजपा इस बार सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है, जबकि नगालैंड में पार्टी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी। मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनावों को लेकर बुधवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में बैठक में हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहे।

बैठक की अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय चुनाव समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे। नगालैंड में बीजेपी 60 में से 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

नगालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान एक ही चरण में 27 फरवरी को होगा। नतीजे दो मार्च को घोषित किए जाएंगे। इससे पहले 27 जनवरी को बीजेपी ने आगामी त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में सीईसी की बैठक की थी। बैठक के बाद, भाजपा ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए 48 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची की घोषणा की थी। त्रिपुरा में 16 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं। वोटों की गिनती दो मार्च को नगालैंड और मेघालय के साथ होगी।

BJP preparing to contest alone on all seats in Meghalaya, infighting in Tripura

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *