महबूबा के बयान के बाद तिरंगा फहराने लाल चौक पहुंचे BJP कार्यकर्ता

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के बयान के बाद राज्य में भारी हंगामा है। हर तरह नारेबाजी हो रही है। रविवार को भी एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने जम्मू में पीडीपी के कार्यालय के बाहर नारेबाजी की। पीडीपी के दफ्तर के बाहर तिरंगा फहराया गया। इस बीच आज सुबह श्रीनगर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने श्रीनगर में महबूबा मुफ्ती के खिलाफ प्रदर्शन किया।
जानकारी के मुताबिक, कुपवाड़ा के बीजेपी कार्यकर्ता श्रीनगर की मशहूर लाल चौक पहुंचे और तिरंगा फहराने की कोशिश की। लाल चौक के क्लॉक टावर पर कुपवाड़ा के बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे, हालांकि पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। चार बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज बीजेपी की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।
गत दिन महबूबा ने तिरंगा का अपमान किया था। साथ ही उन्होंने देशविरोधी बयान भी दी थी। महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि तिरंगे से हमारा संबंध जम्मू-कश्मीर के झंडे की वजह से है। जब तक मेरा झंडा हमारे पास वापस नहीं आ जाता, मैं कोई भी दूसरा झंडा नहीं उठाऊंगी। फिलहाल मेरा झंडा मेरे सामने है।