Gujarat के भरूच में केमिकल कंपनी में ब्लास्ट, 5 की मौत, एक कर्मचारी अब भी लापता
Share

भरुच – गुजरात के भरूच की एक केमिकल कंपनी में बड़ा हादसा हो गया. इसमें कंपनी के 5 कर्मचारियों की मौत हो गई है. इस हादसे के बाद कंपनी का एक कर्मचारी लापता है, जिसे ढूंढने का काम जारी है.
जानकारी के मुताबिक, धमाका भरूच के दहेज की ओम ऑर्गेनिक केमिकल कंपनी में रविवार देर रात हुआ. हादसा इतना भीषण था कि कंपनी में काम कर रहे 5 कर्मचारियों की इसकी चपेट में आने से मौत हो गई. धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनी गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के पीछे की वजह की जांच करनी शुरू कर दी है. इससे पहले भी यहां कंपनियों में ब्लास्ट के मामले सामने आते रहे हैं.
Blast in chemical company in Gujarat’s Bharuch, 5 killed, one employee still missing