मुंबई नेवल डॉकयार्ड पर INS रणवीर में धमाका, 3 नौसैनिक शहीद
Share

मुंबई में INS रणवीर में धमाका हो गया है, जिसमें नौसेना (Indian Navy) के तीन जवान शहीद हो गए हैं. इस हादसे में कई कर्मियों के घायल होने की भी खबर है. भारतीय नौसेना के अधिकारी ने इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नेवल डॉकयार्ड मुंबई पर आज एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई.
INS रणवीर के एक आंतरिक कंपार्टमेंट में विस्फोट में नौसेना के 3 जवानों की जान चली गई. हालांकि हादसे के बाद जहाज के चालक दल ने स्थिति को तुरंत नियंत्रित कर लिया. बताया जा रहा है कि नेवी ने धमाके की जांच के आदेश दिए हैं. आईएनएस रणवीर पूर्वी नौसेना कमान से क्रॉस कोस्ट ऑपरेशनल तैनाती पर था और जल्द ही बेस पोर्ट पर लौटने वाला था. हादसे की कारणों की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं. इस हादसे में 11 कर्मियों के घायल होने की भी खबर है, जिनका स्थानीय नेवी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं शहीद हुए नौसेना कर्मियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.
Blast in INS Ranveer at Mumbai Naval Dockyard, 3 Marines martyred