BMC ने तोड़ना शुरू किया कंगना रनौत का ऑफिस
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के मुंबई स्थित ऑफिस में बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन (BMC) की टीम ने पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है। बीएमसी ने कंगना को अवैध निर्माण और प्लान के मुताबिक कंस्ट्रक्शन न करवाने के आरोप में नोटिस (Notice) जारी किया था। बीएमसी ने बुधवार सुबह ऑफिस में तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू की। कंगना के वकील रिजवान सिद्धिकी ने बीएमसी ने सात दीनो का वक्त मांगा था, लेकिन बीएमसी ने ज्यादा वक्त देने से मना कर दिया है।
बीएमसी द्वारा ये कार्रवाई ऐसे वक्त में की गई है जब कंगना रनौत और शिवसेना के बीच जुबानी जंग चल रही है। कंगना रनौत आज मुंबई पहुंचने वाली हैं। उनके मुंबई पहुंचने से पहले ही उनके ऑफिस को तोड़ा जा रहा है। हालांकि, कंगना रनौत के ऑफिस को तोड़ने की कार्रवाई पर BMC ने सफाई दी है। मुंबई के मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा, “ये शिवसेना की कार्रवाई नहीं है बल्कि BMC की कार्रवाई है। शिकायत मिलने के बाद ही BMC कार्रवाई कर रही है।’ उन्होंने कहा, “कंगना लगातार बयानबाजी कर रही थीं। जुबान पर लगाम लगाएं।”