Type to search

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्‍महत्‍या

बड़ी खबर मनोरंजन

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्‍महत्‍या

Bollywood actor sushant singh rajput committed suicide
Share on:

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्‍महत्‍या कर ली है। मिली जानकारी के मुताबिक उन्‍होंने अपने बांद्रा स्थित घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। फिलहाल आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। अभिनेता के नौकर ने सबसे पहले पुलिस को इसकी खबर दी। इसके बाद मौके पर पहुंची मुंबई पुलिस, मामले की छानबीन कर रही है।

34 वर्षीय अभिनेता बॉलीवुड के चर्चित युवा अभिनेताओं में शुमार किए जाते हैं। इन्होंने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की थी और एकता कपूर के धारावाहिक पवित्र रिश्ता से काफी मशहूर हो गये थे। इसके बाद फिल्म काय पो छे में लीड एक्टर के तौर पर नजर आए, और अपने अभिनय की वजह से फिल्म इंटस्ट्री में धाक जमा ली। उन्होंने शुद्ध देसी रोमांस में वाणी कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ भी काम किया। लेकिन, उनके काम की सबसे ज्यादा चर्चा भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी के किरदार के तौर पर हुई थी। ये सुशांत के करियर की पहली फिल्म थी, जिसने सौ करोड़ का कलेक्शन किया था। सुशांत की अन्य फिल्मों में सोनचिड़ैया और छिछोरे भी शामिल है। उनकी आखिरी फिल्म केदारनाथ थी, जिसमें वे सारा अली खान के साथ दिखे थे।

इस घटना से हिन्दी फिल्म उद्योग को गहरा झटका लगा है। वैसे पिछले कुछ समय में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों ने इस दुनिया को अलविदा कहा है। अप्रैल महीने में इरफान खान और ऋषि कपूर जैसे कलाकारों का निधन हुआ, तो हाल ही में सिंगर और म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान और वरिष्ठ गीतकार योगेश भी इस दुनिया से विदा हो गये।

Shailendra

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *