RSS कार्यालय पर फेंका बम, घटना के बाद इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा
Share

तिरुवनंतपुरम – केरल के कन्नूर जिले के पय्यानुर में बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यालय पर बम फेंके जाने की घटना सामने आई है। यह मामला आज यानी मंगलवार सुबह का है। घटना के बाद मौके पर सनसनी फैल गई। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पय्यान्नूर पुलिस के अनुसार, यह घटना आज सुबह हुई।
हमले में बिल्डिंग की खिड़की के शीशे टूट गए। मौके पर पहुंची बम स्क्वायड की टीम ने आरएसएस कार्यालय की जांच की।नघटना के बाद जारी वीडियो और तस्वीर में देखा जा रहा है कि कार्यालय की खिड़की के शीशे और दरवाजे टूट गए। कुर्सियां जमीन पर गिर गईं। बम फटने की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। बम फटने से पहले दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने पहले इलाके की तलाशी ली थी। गनीमत है कि हमले के दौरान कोई मौजूद नहीं था। इससे कोई घायल नहीं हुआ।
घटना के बाद से इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आरएसएस कार्यालय पर बम फेंकना चिंता का विषय है। क्योंकि यह ऑफिस पुलिस स्टेशन से कुछ ही दूरी पर स्थित है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
Bomb hurled at RSS office, increased security in the area after the incident