Type to search

रांची एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी

जरुर पढ़ें देश

रांची एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी

Share on:

झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. सूत्रों के अनुसार फोन पर रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद CISF के जवानों ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है. वहीं धमकी के बाद रांची एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई है.

इसके साथ ही रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर चप्पे -चप्पे की तलाशी ली गई. हालांकि इस मामले पर फिलहाल एयपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया की ओर से कोई भी अधिकारी काफी देर तक कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे. लेकिन, अब रांची एयरपोर्ट निदेशक केएल अग्रवाल ने धमकी मिलने की खबर की पुष्टि की है.

केएल अग्रवाल ने बताया कि धमकी का कॉल आया था. लेकिन, जांच के बाद ये कॉल HOAX कॉल निकला. धमकी भरे कॉल के बाद एयरपोर्ट एरिया में सर्च अभियान चलाया गया. रांची एयरपोर्ट निदेशक के अनुसार शुरुआती जांच में यह धमकी भरा कॉल डराने वाले कॉल था. वैसे एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

Bomb threat to Ranchi airport

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *