Type to search

बुकर प्राइज विजेता गीतांजलि श्री पर शिव-पार्वती के अपमान का आरोप

जरुर पढ़ें देश

बुकर प्राइज विजेता गीतांजलि श्री पर शिव-पार्वती के अपमान का आरोप

Share

अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार विजेता गीतांजलि श्री को सम्मानित करने के लिए शनिवार को आगरा में आयोजित होने वाला कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक गीतांजलि श्री के उपन्यास रिट समाधि के खिलाफ दायर एक शिकायत के कारण कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के हाथरस में रहने वाले संदीप कुमार पाठक ने गीतांजलि श्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि पुस्तक में हिंदू देवताओं शिव और पार्वती के बारे में ‘आपत्तिजनक टिप्पणियां’ हैं।

आयोजकों ने शनिवार को एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए एक ट्वीट में कहा कि संदीप कुमार पाठक ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य के पुलिस प्रमुख से मामले पर प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया है। इस मामले पर पुलिस का कहना है कि वो किताब पढ़ने के बाद प्राथमिकी दर्ज करने के बारे में निर्णय लेगी। आयोजकों के मुताबिक गीतांजलि श्री ने उनसे कहा है कि वो इस बात से आहत हैं और फिलहाल किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल नहीं होना चाहतीं।

जानकारी के मुताबिक बुधवार को स्थानीय मीडिया द्वारा हाथरस में गीतांजलि श्री के खिलाफ शिकायत के बारे में रिपोर्ट किए जाने के बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में आयोजित एक सम्मान समारोह को बाधित करने का भी प्रयास किया था। गीतांजलि श्री ने आयोजकों से कहा है कि ‘मेरे उपन्यास को जबरदस्ती राजनीतिक विवाद में घसीटा जा रहा है।’

Booker Prize winner Geetanjali Shree accused of insulting Shiva-Parvati

Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *