BREAKING : मुंबई के प्रिंसेस होटल में लगी भीषण आग, अंदर चल रहा था विवाह समारोह

मुंबई – मुंबई के जुहू में स्थित सी प्रिंसेस होटल (Sea Princess Hotel) में आज सोमवार को अचानक आग लग लगई. आग ने थोड़ी ही देर में भीषण रूप ले लिया. बताया गया कि आग बुझाने के लिए मौके कई फायर टीम पहुंची और आग को काबू में करने का प्रयास जारी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक होटल में विवाह समारोह चल रहा था और अंदर कई मेहमान मौजूद थे. इधर सोशल मीडिया में होटल का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें धुएं का गुबार उड़ते हुए देखा जा सकता है. मामले में ज्यादा जानकारी का अभी इंतजार है.
BREAKING: A massive fire broke out in Mumbai’s Princess Hotel, marriage ceremony was going on inside