Breaking: Patna में युवती ने R-Block पुल से छलांग लगाकर दी जान
राजधानी Patna के नवनिर्मित R-Block पुल से दोपहर एक युवती ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त पुल पर काफी ट्रैफिक था। उसी दौरान अचानक एक युवती पुल के ऊपर पहुंची और देखते ही देखते पुल से छलांग लगा दिया । पुल के ऊपर से युवती के छलांग लगाने के बाद पुल के नीचे आस पास मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई । मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना की जानकारी सचिवालय थाने को दी ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पुल के नीचे पड़े युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया. हालांकि किस वजह से युवती ने आत्मघाती कदम उठाया, इसका पता अभी नहीं चल पाया है । सचिवालय थाना पुलिस अब इस बिंदु पर अपना अनुसंधान शुरू कर चुकी है. युवती के पॉकेट से एक मोबाइल भी बरामद हुआ है. मोबाइल के आधार पर पुलिस ने प्रारंभिक अनुसंधान शुरू कर दिया है । आसपास के सूत्र बताते हैं कि जिस युवती ने यह आत्मघाती कदम उठाया है । वह यारपुर देवी स्थान के पास की रहने वाली है ।