BREAKING : त्रिवेणीगंज से JDU विधायक वीणा भारती के बेटे संदिग्ध हालत में मौत
Share

त्रिवेणीगंज से JDU विधायक वीणा भारती के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार वीणा भारती के बेटे बंटी की उम्र 30 साल बताई जा रही है.
घटन के संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार को डब्ल्यूएच भी बीआर 50पी 2402 को महिंद्रा शोरूम में 10 दिन पहले ही ठीक करने के लिए दिया गया था और शनिवार को गाड़ी लेने के लिए त्रिवेणीगंज से महिंद्रा शोरूम आए । गाड़ी लेने के दौरान गाड़ी चलाकर चेक भी किया । उसके बाद वह गाड़ी पर ही बैठे रह गए ।
बाद में देखा गया तो वो गाड़ी में बेहोश पड़े हुए थे। शरीर पर पानी देने के बाद भी नहीं उठने पर महिंद्रा शोरूम के कर्मी ने आ कर पहले अस्पताल ले जाकर इलाज करवाने को कहा । इलाज के लिए बंटी को पूर्णिया सदर अस्पताल लाया गया तो डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया । इस घटना से वीणा भारती के घर कोहराम मच गया है। मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।