Type to search

BREAKING : जस्टिस यू यू ललित होंगे अगले चीफ जस्टिस!

Breaking जरुर पढ़ें देश

BREAKING : जस्टिस यू यू ललित होंगे अगले चीफ जस्टिस!

Share

जस्टिस यू यू ललित देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे. मौजूदा CJI जस्टिस रमण ने केंद्र सरकार को जस्टिस ललित के नाम की सिफारिश भेजी है. परम्परा के मुताबिक रिटायर होने वाले CJI नए CJI के नाम की सिफारिश करते हैं. 26 अगस्त को CJI रमण रिटायर हो रहे हैं.

अब अगर जस्टिस यूयू ललित के नाम की सिफारिश मान ली जाती है तो वे देश के 49वें CJI बन जाएंगे. पारंपरिक रूप से सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश अपनी वरिष्ठता के आधार पर CJI के रूप में कार्यभार संभालते हैं. चीफ जस्टिस के तौर पर कोई कार्यकाल निर्धारित नहीं है. सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की आयु संविधान के तहत 65 वर्ष निर्धारित की गई है.

सुप्रीम कोर्ट में दशकों बाद ऐसा मौका आने वाला है, जब देश चार महीनों में तीन चीफ जस्टिस देखेगा. इसी साल जुलाई से नवंबर के दौरान CJI एनवी रमण के अलावा जस्टिस उदय उमेश ललित और जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ भी मुख्य न्यायाधीश बनेंगे. इस दिलचस्प संयोग के पांच साल बाद 2027 में भी देश ऐसे ही संयोग का साक्षी होगा. साल 2027 में सितंबर से अक्टूबर के दरम्यान दो महीनों में तीन चीफ जस्टिस आएंगे और जाएंगे.

Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *