BREAKING : रिया को नहीं मिली बेल
Share

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) आत्महत्या (Suicide) का मामला अब पूरी तरह उलट होता दिख रहा है। मामला अब ड्रग्स (Drugs) लेन-देन पर जा ठिका है। इसी मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) जेल (prison) में है। रिया मुंबई के भायखला जेल में कैद हैं। रिया की जमानत अर्जी पर आज कोर्ट में सुनवाई हुई। सेशन कोर्ट ने रिया, शोविक समेत सभी आरोपियों की जमानत याचिका को ख़ारिज कर दिया है।
जिसके बाद अब रिया को जेल में ही रहना पड़ेगा। अब रिया बॉम्बे हाई कोर्ट जाएगी। बता दें कि ड्रग्स कनेक्शन मामले में रिया को कोर्ट ने 14 दिन की जेल में भेजा है। रिया के साथ उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और दूसरे गिरफ्तार किए ड्रग्स पैडलर्स की जमानत पर भी आज फैसला आएगा। इससे पहले बुधवार को कोर्ट ने रिया-शोविक समेत 6 अन्य की जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा था।
एनसीबी ने कोर्ट में अपनी बात रखते हुए कहा था कि उन्हें मामले की आगे और जांच करनी है। मामला अभी खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में रिया और शोविक का न्यायिक हिरासत में रहना जरूरी है।