BREAKING : दो सैन्य विमानों में टक्कर, 15 की मौत
![Afghanistan](https://hastagkhabar.com/wp-content/uploads/2020/10/WhatsApp-Image-2020-10-14-at-10.58.02-AM.jpeg)
अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसके मुताबिक, दो सैन्य विमानों में टक्कर हो गयी। जिसमें 15 लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है। यह घटना अफगानिस्तान के दक्षिणी हेलमंद के नवा जिले में घटी। जहां अफगान वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर टकरा गए।स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादेश में 15 लोगों की मौत हो गई।
घटना के बाद हलचल तेज हो गयी है। सूत्र ने कहा कि यह घटना हेलीकॉप्टरों द्वारा कमांडोज को वापस लाने और घायल सुरक्षा बलों को ले जाने के दौरान हुई।