BREAKING : यासीन मलिक को मिली उम्रकैद की सजा
नई दिल्ली – प्रतिबंधित संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के चीफ यासीन मलिक को टेरर फंडिंग के केस में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. कुछ देर पहले ही यासीन मलिक को हवालात से कोर्टरूम लाया गया था. उसे बैठने के लिए कुर्सी दी गई. मलिक की सजा पर पहले 3.30 बजे फैसला आना था, फिर इसे 4 बजे तक के लिए टाल दिया गया. अब फैसला आ चुका है.
इस बीच अदालत के बाहर कई लोग तिरंगा लेकर पहुंच गए हैं. वहीं, श्रीनगर के पास मैसुमा में यासीन मलिक के घर के पास मलिक समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प की बात सामने आई है. यहां पत्थरबाजी के बाद हालात सुरक्षाकर्मियों को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. श्रीनगर के पास मैसुमा में यासीन मलिक का घर है. मलिक के घर के आसपास सुरक्षाबल के जवान तैनात हो गए हैं.
BREAKING: Yasin Malik gets life sentence