Breakup : शुभमन गिल-सारा तेंदुलकर ने एक-दूसरे को किया अनफॉलो
मुंबई – टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने करियर का पहला वनडे शतक लगाया और सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस परफॉर्मेंस के बाद शुभमन गिल और सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर का नाम एक बार फिर ट्रेंड होने लगा.
सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के मीम्स बनाने लगे और दोनों के बीच अफेयर की अलग-अलग खबरें आने लगीं. इसी बीच जब देखा गया तो पता चला कि सारा तेंदुलकर और शुभमन ने इंस्टाग्राम पर एकदूसरे को अनफॉलो कर दिया है. मगर सारा ने शुभमन की बहन शहनील गिल को जरूर फॉलो किया हुआ है. ऐसे में खबर आ रही है कि क्या दोनों का ब्रेकअप हो गया है?
बता दें कि शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के अफेयर की खबरें कई बार सामने आई हैं. मगर अब तक यह सिर्फ अफवाह ही साबित हुईं. दोनों ने इस बारे में कभी कोई बयान नहीं दिया और ना ही कोई टिप्पणी की है. दोनों को सबसे पहले 2019 आईपीएल के दौरान नोटिस किया गया था.
Breakup: Shubman Gill-Sara Tendulkar unfollowed each other