बॉलीवुड पर हावी हो रहा ब्रेस्ट कैंसर! Mahima Chaudhry भी ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही हैं जंग
बॉलीवुड और टीवी जगत से जुड़े कई ऐसे सितारे हैं जो कैंसर से जंग लड़ रहे हैं। कई ऐसे भी हैं जो इस बीमारी से जंग जीत चुके हैं। तो वहीं कई ऐसे भी हैं जो इस बीमारी जंग हार गए और हमें अलविदा कह गए। लेकिन इस बीमारी ने अपना कहर बरपाना जारी रखा है। हाल ही में टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल हुसैन ने खुलासा किया है कि वो ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं। लेकिन छवि ने इस बीमारी को खुद के ऊपर हावी नहीं होने दिया। बल्कि वो इस बीमारी से मुस्कुराते हुए और पॉजिटिविटी के साथ जंग लड़ रही हैं।
इस बीच खबर आई है कि अभिनेत्री महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। इस बात की जानकारी बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने उनका एक वीडियो शेयर कर दिया है। महिमा चौधरी इस वीडियो में बताते हुए नजर आ रही हैं कि किस तरह अनुपम खेर ने उन्हें एक प्रोजेक्ट के लिए कॉल किया था। इसके बाद उन्होंने अनुपम को अपनी बीमारी के बारे में बताया। इस दौरान महिमा काफी भावुक दिखीं।
आगामी प्रोजेक्ट में अभिनेत्री के साथ काम कर रहे अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर महिमा के स्वास्थ्य के बारे में अपडेट साझा किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा – ‘महिमा चौधरी के साहस और कैंसर की कहानी: मैंने अपनी 525 वीं फिल्म द सिग्नेचर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए महिमा चौधरी को एक महीने पहले अमेरिका से कॉल किया था। हमारी बातचीत में पता चला कि महिमा ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं।’
अनुपम ने आगे लिखा – ‘उनका जीवन जीने का तरीका और उनका एटिट्यूड दुनियाभर की महिलाओं को जीवन जीने की एक नई प्रेरणा दे सकता है। वो चाहती थीं कि मैं उनकी इस जर्नी के बारे में सबके सामने लाऊं। उन्होंने मेरी तारीफ की लेकिन मैं ये बोलना चाहता हूं की महिमा तुम मेरी हीरो हो। दोस्तों महिमा के लिए प्यार, दुआ करें। अब वो वापसी कर रही हैं। वो दोबारा उड़ान भरने के लिए तैयार हैं। अब आपके पास मौका है ब्रिलियंस को पाने का। जय हो।’
Breast cancer is dominating Bollywood! Mahima Chaudhry is also fighting a battle with breast cancer