भारत के ‘इन’ 8 शहरों में सांस लेना हुआ बेहद मुश्किल
वायु प्रदूषण को लेकर देश से चेतावनी वाली रिपोर्ट सामने आई है। दरअसल देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में यूपी के कई शहर शामिल है। जहां स्थिति ये है कि 414 एयर क्वालिटी इंडेक्स् (AQI) के साथ कानपुर (Kanpur) देश का दूसरा सर्वाधिक प्रदूषित शहर है। लखनऊ में भी यही स्थिति थी लेकिन, यहा काफी सुधार हुआ है। हालांकि उत्तर प्रदेश में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण रखने के लिए सरकार ने पटाखों की बिक्री पर बैन लगा दिया है। लेकिन, यहां लगातार पराली जलाई जा रही है। जिससे प्रदुषण लगातार बढ़ रहा है। इस वजह से अब लोगों को सांस लेने में मुश्किल होने लगा है।
भारत के ‘इन’ 8 शहरों में सांस लेना हुआ बेहद मुश्किल –
उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में वायु प्रदूषण के मामले में कानपुर टॉप पर है। वहीं गाजियाबाद दूसरे, बागपत तीसरे, मुरादाबाद चौथे, आगरा पांचवे, नोएडा छठे, बुलंदशहर सातवें और ग्रेटर नोएडा आठवें नंबर पर है। गाजियाबाद में 390 एक्यूआई है, जबकि बागपत में 385 है। इसी तरह से मुरादाबाद में 366, आगरा में 359, नोयडा में 340, बुलंदशहर 329, ग्रेटर नोयडा में 327 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया है।