Type to search

सिर्फ 1 रुपये देकर घर लाएं स्कूटी

कारोबार जरुर पढ़ें देश

सिर्फ 1 रुपये देकर घर लाएं स्कूटी

Share on:

मुंबई – Hero MotoCrop ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कंपनी ने एक शानदार ऑफर पेश किया है. इस ऑफर का फायदा महिलाएं उठा सकती हैं और महज एक रुपये के डाउनपेमेंट पर कंपनी के किसी भी स्कूटर को घर ला सकती हैं. Hero MotoCorp का कहना है कि यदि कोई महिला अपने नाम से कंपनी का कोई भी स्कूटर खरीदती है, तो उसे 6,000 रुपये तक बेनेफिट मिलेगा.

वहीं कंपनी के कुछ डीलर महिला दिवस (Women’s Day 2022) के मौके पर अपनी तरफ से एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दे रहे हैं. Hero MotoCrop की प्लेजर प्लस (Pleasure Plus), मेस्ट्रो एज 110 (), मेस्ट्रो एज 125 (Maestro Edge 125) और डेस्टिनी 125 (Destini 125) खरीदने पर महिलाओं को 4,000 रुपये तक का कैश बोनस मिल रहा है. इतना ही नहीं, इसके साथ वो 2,000 रुपये तक के लॉयल्टी या एक्सचेंज बोनस (केवल Destini 125 पर) का लाभ भी उठा सकती हैं.

Hero MotoCorp ने ये ऑफर चुनिंदा शहरों में ही उतारा है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने निकट के हीरो मोटोकॉर्प डीलर से इस बारे में जानकारी प्राप्त कर लें. वीमेंस डे के मौके पर कंपनी के कुछ डीलर बोनस के साथ-साथ 1 रुपये के डाउनपेमेंट पर स्कूटर घर ले जाने की सुविधा दे रहे हैं. हीरो मोटाकॉर्प के इस स्पेशल ऑफर का बेनेफिट महिलाएं 11 मार्च तक ही उठा सकती हैं.

Pleasure Plus की कीमत 62,220 रुपये से शुरू होती है. जबकि Maestro Edge 110 की कीमत 66,820 रुपये, Maestro Edge 125 की कीमत 73,450 रुपये और Destini 125 की कीमत 70,400 रुपये से शुरू होती है.

Bring Scooty home by paying just 1 rupee

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *